हाथरस के सिकंद्राराऊ में कासगंज रोड पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। खुली बॉडी के कैंटर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान कासगंज के मोहनी निवासी 20 वर्षीय आकाश पुत्र राजेश्वर के रूप में हुई है। आकाश रात बाइक से अपनी बहन के घर सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव तामसी जा रहा था। सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में कासगंज रोड पर एक खुली बाडी के कैंटर ने आकाश की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर आकाश के साथ एक अन्य युवक भी सवार था। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। घायलों को तत्काल निकट के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हालांकि, आकाश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आकाश अविवाहित था और मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था।
https://ift.tt/6nu8r5j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply