हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सिकंदराराऊ रोड पर गांव रामपुर के निकट एक मैक्स गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव छौंक निवासी हरेंद्र पुत्र लीलाधर के रूप में हुई है। हरेंद्र मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। वह कल रात चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसाना में एक शादी समारोह से लौट रहा था। वापस लौटते समय सिकंदराराऊ रोड पर गांव रामपुर के पास एक मैक्स गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस मैक्स गाड़ी में डीजे लदे हुए थे, जो टक्कर के बाद सड़क पर गिर गए। हादसे में हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा सूचना मिलने पर हरेंद्र के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि मैक्स गाड़ी का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो माह के बच्चे को छोड़ गया है।
https://ift.tt/HAG0zDd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply