हाथरस के सिकंद्राराऊ में एटा रोड पर रतिभानपुर के निकट एक सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई। यह घटना आज शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई। मृतक की पहचान मेरठ के शास्त्री नगर निवासी 26 वर्षीय अनमोल शास्त्री के रूप में हुई है। कार में सवार अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसकी वजह यह रही कि कार के एयरबैग खुल गए। अनमोल अपनी बलेनो कार से मैनपुरी से मेरठ लौट रहा था। उसके साथ उसका दोस्त रविकांत भी मौजूद था। रविकांत के मुताबिक कार अनमोल चला रहा था और उसे अचानक झपकी आ गई। इसी दौरान कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। दुर्घटना के बाद दूसरा वाहन चालक मौके से फरार हो गया। कार में सवार अन्य लोग लोग बाल-बाल बचे… अनमोल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, अनमोल और रविकांत दोस्त थे। रविकांत मेरठ में शराब के ठेके पर सेल्समैन है, जबकि अनमोल एक व्हिस्की कंपनी में काम करता था। रविकांत अपनी पत्नी और बच्चों को बुलाने के लिए मैनपुरी के किशनी कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरा समान स्थित अपने गांव गया था, जहां अनमोल भी उसके साथ गया था। पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी है।
https://ift.tt/Oe92C6w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply