हाथरस के नगला कुंवरजी झोपड़ी में एक संविदा विद्युत कर्मी हाई टेंशन लाइन पर काम करते समय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया और पोल से नीचे गिर गया। घटना के बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के ओडपुरा निवासी 50 वर्षीय प्रकाश पुत्र सुनहरी लाल विद्युत विभाग में संविदा कर्मी हैं। वह नगला कुंवरजी झोपड़ी पर विद्युत पोल पर हाई टेंशन लाइन पर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रकाश ने काम शुरू करने से पहले शटडाउन लिया था। हालांकि, काम पूरा होने से पहले ही विद्युत स्टेशन से बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। विद्युत कर्मचारी पहुंचे अस्पताल हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल प्रकाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अन्य विद्युत कर्मचारी भी पहुंच गए। इस घटना की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। यह लापरवाही किसकी ओर से हुई, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/30ngLMj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply