हाथरस में महिला शिक्षामित्र और उसके नाबालिग बेटे को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। पहिये के नीचे आने के कारण दोनों बुरी तरह कुचल उठे। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश कर रहे डंपर को लोगों एक किलोमीटर तक खदेड़ते हुए पकड़ लिया। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। महिला शिक्षामित्र सुबह अपने बड़े बेटे के साथ घर के पास स्थित महादेव मंदिर गई थीं और दर्शन करके लौट रही थीं। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फरार डंपर चालक की तलाश जारी है। घटना जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर इगलास थाना क्षेत्र के प्रताप गांव की है।
हादसे की तस्वीरें देखिए… पूरा मामला पढ़िए…
इगलास थाना क्षेत्र के नगला प्रेमा स्थित परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र लता (38) अपने परिवार के साथ प्रताप गांव में रहती हैं। वे रविवार सुबह 10:30 बजे अपने बड़े बेटे उदय (14) के साथ घर से आधा किलोमीटर दूर महादेव मंदिर में दर्शन करने गई थीं। पूजा-अर्चना करने के बाद करीब 11 बजे पैदल वापस घर की ओर लौट रही थीं। रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रही थीं। तभी हाथरस–इगलास रोड पर इगलास की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मां-बेटा पहिये के नीचे आ गए। पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही मां-बेटे ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई। लोगों ने दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक किलोमीटर खदेड़कर डंपर को पकड़ा
टक्कर मारने के बाद डंपर चालक तेजी से भागने लगा तो राहगीरों ने बाइक लेकर उसे दौड़ा लिया। करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे रुकने को कहा तो चालक गाड़ी को रोड साइड में लगाकर मौके से फरार हो गया। 24 साल से गांव में शिक्षामित्र थीं लता
पिता सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया- लता 24 साल से शिक्षामित्र है। नगला प्रेमा गांव के ही परिषदीय स्कूल में तैनात है। पति त्रिभुवन शर्मा व्यापारी हैं। उदय लेबर कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। भाई संजय शर्मा ने बताया- उदय के अलावा लता के दो और बच्चे हैं। बेटी यामिनी (13) आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती है। सबसे छोटा बेटा देवेश कक्षा 2 में पढ़ता है। तीनों ही बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं। डंपर चालक की तलाश जारी
थाना प्रभारी अरविंद राठी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डंपर की नंबर जानकारी और चालक की पहचान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ————————————— ये खबर भी पढ़िए… लंदन में रह रहा मौलाना यूपी से लेता था सैलरी:आजमगढ़ में 10 साल वेतन लिया, फिर VRS; ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 4 सस्पेंड ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इन अधिकारियों पर ब्रिटेन की नागरिकता लेने वाले मौलाना को वेतन और VRS का लाभ देने का आरोप है। ATS जांच में मौलाना का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। आरोप है कि उसने विदेशी फंडिंग से मदरसा का संचालन किया और भारत में कट्टरपंथी नेटवर्क को ऑपरेट करने का मॉड्यूल तैयार किया। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/D9CRZMI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply