हाथरस में रविवार शाम विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के तत्वावधान में विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा से पहले बागला इंटर कॉलेज के मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश जी ने शौर्य दिवस के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर 1992 को गीता जयंती के दिन अयोध्या में ‘कलंक के ढांचे’ को हिंदू समाज ने ढहाया था। तब से विहिप और बजरंग दल हर साल गीता जयंती पर शौर्य यात्रा निकालते हैं। राजेश जी ने कहा कि बाबर की विचारधारा को न तो इस देश में कभी स्वीकार किया गया है और न ही स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने उन लोगों को चेतावनी दी जो फिर से बाबरी मस्जिद बनाने का प्रयास कर रहे हैं, कि बाबर के नाम की एक ईंट भी भारत की भूमि पर नहीं लगाने देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता और श्री राम दरबार पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शौर्य यात्रा में शामिल हिंदूवादियों ने “अयोध्या हुई हमारी है, अब मथुरा की बारी है” और “जय श्री राम” जैसे नारे लगाए। शौर्य यात्रा में काफी युवक गदा और तलवार लेकर चल रहे थे, जो आकर्षण का केंद्र रहे। यह शौर्य यात्रा विभिन्न बाजारों से होती हुई बागला कॉलेज पर आकर समाप्त हुई। ये रहे मौजूद इस कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, प्रांत धर्मप्रसार परियोजना प्रमुख राम प्रकाश फौजी, प्रांत सेवा टोली सदस्य रवि त्रिकलानी, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, विभाग संयोजक बजरंग दल हर्षित गौड़, जिला संयोजक बजरंग दल अमरदीप, पदम सिंह, अमित कुशवाह, विद्याभूषण गर्ग, महेश वर्मा और मनोज वाष्र्णेय सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, राहुल सिंह, अनमोल अग्निहोत्री, विजय गुप्ता, लक्ष्मण दीक्षित, चेतन, अमित भार्गव और पवन आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने किया।
https://ift.tt/BRAGHma
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply