हाथरस के महिला थाने में दहेज उत्पीड़न का एक मामला दर्ज किया गया है। बोनई निवासी रीतेश पुत्री रामप्रकाश ने अपने पति शिशुपाल सिंह पुत्र घनश्याम सिंह और अन्य ससुरालियों पर दहेज मांगने तथा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। रीतेश की शादी मई 2019 में फरौली, हाथरस जंक्शन निवासी शिशुपाल सिंह से हुई थी। रितेश के पिता ने शादी में लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसमें 10 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य घरेलू सामान शामिल था। आरोप है कि ससुराल वाले इस दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से ही वे रीतेश को ताना मारने लगे कि उसके पिता ने उनकी पसंद का सामान नहीं दिया। उन्होंने 8 लाख रुपये के कर्ज का हवाला देते हुए रीतेश से अपने पिता से यह राशि दिलवाने की मांग की और धमकी दी कि ऐसा न करने पर उसे चैन से नहीं रहने देंगे। शिकायत के अनुसार, अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, ससुर, सास, जेठ और जेठानी ने रीतेश को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसे भूखा-प्यासा रखा जाता था और अक्सर घर से बाहर निकाल दिया जाता था। रीतेश यह सब सहती रही और इस दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि एक दिन ससुराल वालों ने रीतेश के गले में धोती का फंदा डालकर उसे जान से मारने की कोशिश की। रीतेश ने काफी मिन्नतें कर अपनी जान बचाई और अपने पिता से अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने के लिए कहा। पुलिस कर रही मामले को लेकर जांच पड़ताल… शिकायत में यह भी कहा गया है कि अगस्त 2025 में सुबह 10 बजे ससुराल के सभी लोग रीतेश को एक गाड़ी में बिठाकर बोनई ले आए। उसे केवल एक धोती पहनाई गई थी। बोनई में सहकारी समिति के पास उसे धक्का देकर उतार दिया गया और धमकी दी गई कि यदि वह 8 लाख रुपये लिए बिना वापस आई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। महिला थाना पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/V0IGbri
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply