हाथरस में एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।साइबर थाना पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला कोतवाली मुरसान क्षेत्र का है। जहां अपने मायके में रह रही विवाहिता ने जनपद गौतमबुद्ध नगर निवासी ससुराल के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विवाहिता ने बताया कि उसका ससुराल के लोगों से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी कराने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाते रहे हैं, जिसके संबंध में कई बार पंचायतें भी हुई हैं, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आरोप है कि पति और ससुराल के अन्य सदस्य एक नर्सिंग होम चलाते हैं। विवाहिता का आरोप है कि ये लोग कपटपूर्वक और बेईमानी से नर्सिंग होम में अश्लील हरकतें करवाकर उनके फोटो व वीडियो बनाते थे। इन फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर धन ऐंठने का काम करते थे। विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके भी अश्लील फोटो और वीडियो ससुराल वालों ने बना लिए थे। बाद में इन अश्लील वीडियो और फोटो को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से वायरल कर दिया गया। विवाहिता के अनुसार, यह सब उसे बदनाम करने के उद्देश्य से किया गया। न्यायालय के आदेश पर अब इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर थाना पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/pG8QrHd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply