हाथरस शहर की पॉश वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी में बदमाशों ने दो मकानों से लाखों रुपए की चोरी की। इस घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई है। कॉलोनी निवासी आदित्य शर्मा, जो शहर के एक स्कूल में लाइब्रेरियन हैं, उनके घर में यह वारदात हुई। आदित्य और उनकी पत्नी साधना शर्मा घर से बाहर गए हुए थे, जिससे मकान पर ताला लगा था। दिनदहाड़े बदमाशों ने पीछे से मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। बदमाशों ने पूरे मकान को खंगाल डाला और अलमारी खोलकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। उन्होंने मंदिर में रखे नकद रुपए भी चुरा लिए। आदित्य शर्मा के घर के अंदर से ही उनके भाई आलोक शर्मा के मकान के लिए भी एक दरवाजा है। बदमाश आलोक शर्मा के घर में भी घुस गए और वहां से भी लाखों रुपये की चोरी की। आलोक शर्मा उत्तर प्रदेश से बाहर एक विद्यालय में शिक्षक हैं और उनकी पत्नी दिल्ली में हैं। अभी उनके वापस लौटने पर बदमाश उनके यहां क्या चोरी कर ले गए हैं यह भी और स्पष्ट हो सकेगा। कल शाम जब आदित्य शर्मा स्कूल से वापस लौटे, तो उन्हें घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। आदित्य ने देर शाम पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि, कॉलोनी के लोगों को घटना का पता आज सुबह चला। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। इस कॉलोनी में शहर के कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहते हैं। ऐसे में इस चोरी की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/fQ6BCDi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply