हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-दिल्ली हाईवे पर गांव बिलार के पास मध्य रात्रि एक रोडवेज बस और सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। यह घटना रात करीब 2:00 बजे हुई। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ से सिकंदरा राव की ओर जा रही रोडवेज बस के चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण यह हादसा हुआ। बस ने सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक और परिचालक को चोटें आईं। बस में सवार लगभग 20 यात्री भी घायल हो गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंद्राराऊ पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 14 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि 6 गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि रोडवेज बस बहुत तेज गति से आ रही थी। बेसन पीछे से टक्कर मारी और इसकी वजह से यह हादसा हुआ। ऐसा प्रतीत होता था कि जैसे रोडवेज बस के चालक को नींद का झोंका आया हो। यह हुए हैं घायल… घायलों में सर्वेश (25, हरदोई), राजन (20, फर्रुखाबाद), करन (18, फर्रुखाबाद), अभिषेक यादव (20, एटा), महेंद्र गुप्ता (26, हरदोई), वीरेंद्र (26, फर्रुखाबाद), ऋषभ (18, हरदोई), आशीष दीक्षित (31, हरदोई), रोहित (32, फिरोजाबाद), वीना यादव (30, फिरोजाबाद), दुष्यन्त (डेढ़ वर्ष, फिरोजाबाद), गोपाल (28, कन्नौज), रीता (35, फर्रुखाबाद), हरिओम (42, फर्रुखाबाद), संजय (18, फर्रुखाबाद), पल्लवी (11, फर्रुखाबाद), पूजा (32, एटा), पंकज (18, हरदोई), सर्वेश (25, शाहजहांपुर) और सुखबीर (18, शाहजहांपुर) शामिल हैं। इनमें से राजन, अभिषेक, दुष्यंत, पूजा, रीता और संजय को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
https://ift.tt/iZymKoj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply