हाथरस में इगलास रोड पर गांव टुकसान के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार युवक घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई थी। सूचना मिलने पर उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। घायलों में हाथरस शहर के मोहल्ला सीयलखेड़ा निवासी राम भरोसे और कांशीराम कॉलोनी निवासी संजय शामिल हैं। ये दोनों हलवाईगिरी का काम करते हैं। वे रात में इगलास से हाथरस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। परिवार के लोग भी पहुंचे अस्पताल…. दूसरी बाइक पर सवार युवकों की पहचान सासनी थाना क्षेत्र के बसगोई निवासी सचिन और बाबू के रूप में हुई है। हादसे के बाद सभी घायल सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने सरकारी एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद एंबुलेंस उन्हें जिला अस्पताल लेकर आई। इनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था। जिला अस्पताल में संजय, सचिन और बाबू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया।
https://ift.tt/qb0oAdN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply