हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के नगला रामबल गांव में पुलिस सुरक्षा के बीच एक बारात की चढ़त हुई और वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। दरअसल, गांव में एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। बारात आने पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के दबंग किस्म के लोग बारात की चढ़त नहीं होने दे रहे हैं। बताया गया कि पहले भी इन दबंगों ने दलितों की बारात नहीं चढ़ने दी थी। इस सूचना पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गौतम, अजय कुमार, तिलक सिंह निगम, राशिद मलिक और सचिन गौतम सहित कई सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली सासनी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस टीम का दिया धन्यवाद सूचना मिलते ही कोतवाली सासनी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में बारात की चढ़त हुई और सभी वैवाहिक रस्में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गईं। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
https://ift.tt/J8sFRyT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply