हाथरस जंक्शन के नूरपुर गांव में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस घटना में एक पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। अनुशासनहीनता के आरोप में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित भी किया गया है। यह घटना कल शुक्रवार की देर शाम तब हुई जब पुलिस को गांव के राजकुमार और गंगाशरण के बीच विवाद की सूचना मिली थी। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल श्याम बिहारी, कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार और होमगार्ड संजय सहित एक पीआरवी टीम मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे और उन्होंने एक किशोर को पकड़ने कर ले जाने की कोशिश की। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को वाहन से नीचे घसीटकर पीटा। ग्रामीणों ने पथराव भी किया, जिससे पीआरवी गाड़ी के शीशे टूट गए और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मियों को पीटने का वीडियो भी सामने आया था। इसमें महिलाएं पुलिसकर्मियों को पीट रही है और पुलिसकर्मी उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाड़ी से शराब की एक बोतल भी मिली थी। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को बचाया। आठ लोगों को नामजद किया हेड कॉन्स्टेबल श्याम बिहारी ने गांव के राजकुमार, सुमित कुमार, सुखदेवी, राजकुमार की पत्नी नेमा, गंगाशरण, गंगाशरण के भाई भोले, बेटे शेखर और महेंद्र सहित आठ लोगों को नामजद किया है। सात अज्ञात लोगों के खिलाफ भी सरकारी कर्मचारी से मारपीट, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हमले में घायल हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और होमगार्ड का डॉक्टरी मुआयना कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
https://ift.tt/SFxzXHZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply