हाथरस में एक झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। महिलाओं समेत ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। गाड़ी से खींचकर पीटा और पथराव भी किया। जिससे पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। इस दौरान पुलिसकर्मी बेबस नजर आए। वह हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे। बचकर भागने की कोशिश करते रहे। महिलाओं का आरोप है पुलिसकर्मी नशे में थे। उन्होंने महिलाओं से अभद्रता की। पुलिस पर हमले वीडियो भी सामने आया है। मामला जंक्शन कोतवाली क्षेत्र का है। पहले देखिए दो फोटो… नूरपुर गांव में शुक्रवार शाम दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसकी सूचना पर 112-पीआरवी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने एक किशोर को थप्पड़ मारा। उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया, जिससे ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों को पकड़ा और उन्हें गाड़ी से बाहर खींचकर पीटा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए ग्रामीणों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा। पुलिसकर्मियों के नशे में होने का आरोप कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी नशे में थे और उनकी गाड़ी में शराब की बोतल भी रखी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर हाथरस जंक्शन थाने से अतिरिक्त पुलिस बल और अन्य स्थानों से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद इन पुलिसकर्मियों को वहां से निकाला जा सका। इस दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
https://ift.tt/6ih9acy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply