सादाबाद क्षेत्र के बेदई गांव में रविवार सुबह एक बंबा से शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह शव शहीद सत्य प्रकाश परमार की प्रतिमा के पास दिखाई दिया। ग्राम प्रधान मोहित चौहान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बंबा से शव को बाहर निकालने पर उसकी पहचान गांव के ही 70 वर्षीय इसाक खान के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि इसाक खान रविवार सुबह करीब चार बजे शौच के लिए घर से निकले थे। काफी देर तक वापस न लौटने पर उनकी तलाश की जा रही थी। जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम प्रधान मोहित चौहान ने आशंका जताई कि शौच के लिए आए इसाक खान का पैर फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि गांव में उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने भी शव मिलने और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की पुष्टि की।
https://ift.tt/drJ0osu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply