हाथरस के इंडस्ट्रियल एरिया में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया गया। स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग बाइक सवार युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। घटना आज सुबह करीब 10:30 बजे हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में हुई। अपहृत युवक की पहचान मोहल्ला रमनपुर निवासी रवि कुलश्रेष्ठ के रूप में हुई है। रवि मसाला आदि बेचने का काम करता है। वह अपनी बाइक से जा रहा था, तभी स्कॉर्पियो सवारों ने उसे बाइक से गिरा दिया और जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया। उसके जूते भी मौके पर छूट गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस की शुरुआती छानबीन में पता चला है कि अपहृत युवक रवि कुलश्रेष्ठ पर धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हैं। हाथरस के अलावा आसपास के जिलों से भी कई वारंट उसके खिलाफ जारी हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि एक युवक को जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर ले जाने की सूचना मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि युवक पर फ्रॉड के कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस ने रवि कुलश्रेष्ठ को सिकंदरा आगरा से बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में सोनवीर सिंह, उमेश सिंह निवासी सींगना थाना सिकंदरा आगरा, अंकित निवासी भंगेडी थाना बहेड़ी बरेली और एक किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उमेश और सोनवीर ने बताया कि वह साबुन और सर्फ के व्यापारी हैं। उन्होंने रवि को 55 हजार रुपए का माल दिया था। इसके बदले रवि ने उनको चेक दिया था। यह चेक बाउंस हो गया था। रवि उनको रुपए भी नहीं दे रहा था। इसलिए उन्होंने रवि का अपहरण किया था। इधर, पुलिस के मुताबिक रवि ने एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों से रुपए ले लिए थे और वह उनके रुपए वापस नहीं कर रहा था। इसे लेकर उसके खिलाफ एनआई एक्ट के तहत 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है।
https://ift.tt/cEkKWJp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply