हाथरस के श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट/गाइड शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह में सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यभान गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। स्काउट/गाइड बैंड की धुन और नारों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। उन्होंने स्काउट ध्वज का ध्वजारोहण किया, जिसके बाद स्काउट/गाइड ने झंडा गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त यतेंद्र कुमार सक्सेना और रवींद्र कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि सत्यभान गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता, जिला संगठन आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह और डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त को स्कार्फ पहनाकर स्काउट/गाइड परिवार में शामिल किया। मुख्य अतिथि सत्यभान गुप्ता ने अपने संबोधन में स्काउटिंग को एक आदर्श जीवन-शैली बताया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग सीमित संसाधनों में विषम परिस्थितियों से संघर्ष कर उन पर विजय प्राप्त करने का संकल्प सिखाती है। गुप्ता ने स्काउटिंग के विभिन्न क्रियाकलापों का उल्लेख किया, जैसे भीषण गर्मी में जल सेवा, युद्ध में घायल सैनिकों की प्राथमिक चिकित्सा, राष्ट्र सेवा में गुप्तचर की भूमिका, कुंभ मेला जैसे आयोजनों में बिछड़े बच्चों को परिवार से मिलाना, गंगा पर्व पर डूबते लोगों को बचाना और आपदा में अवसर तलाशना। उन्होंने संकेत और खोज के चिन्हों के आधार पर लक्ष्य प्राप्त करने को भी स्काउटिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित… समापन समारोह में वंशिका वार्ष्णेय, सौम्या अग्रवाल, कीर्तिका, कीर्ति, साक्षी सानिया, खुशी शर्मा, अंश वार्ष्णेय, रोहित, युग गुप्ता, मोहित, देव गौतम, प्रांशु यादव और कृष्णा सहित अन्य छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्काउट/गाइड द्वारा उत्कृष्ट टेंट बनाए गए, जिनमें बागवानी, देवालय, पुस्तकालय, वाचनालय, रसोईघर, स्नानघर, स्वच्छ जल सेवा और शौचालय की सुंदर प्रस्तुति की गई। अतिथियों ने इन टेंटों की सराहना की। टेंट सज्जा प्रतियोगिता में कुणाल, प्रांशु, ऋषभ, ओम, उज्ज्वल, नीतेश, अभिनय, पार्थ, गोलू, हैप्पी और जतिन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी स्काउट/गाइड को पुरस्कृत किया।
https://ift.tt/FSY6GsA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply