हाथरस में शनिवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिलेभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम, गोष्ठियां और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें बाबा साहेब के संघर्ष, विचार और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया। भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम की शुरुआत धर्मगुरु भंते आनंद मित्र ने की, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद गौतम ने की। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार और मीडिया प्रभारी सचिन गौतम ने किया।इस अवसर पर नेत्रपाल चाहत, देवदत्त दयाल, रघुवीर सिंह गौतम, राजेश कुमारी, मनोज कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन सिंह, बांकेलाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारतीय समाज को आधुनिक, लोकतांत्रिक और समानता आधारित ढांचे में खड़ा करने का मार्गदर्शक ग्रंथ है, जिसे सुरक्षित रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। वक्ताओं ने चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे SIR (Systematic Electoral Roll Revision) के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हटने पर चिंता व्यक्त की और इसे मताधिकार से वंचित करने वाला कदम बताया।कार्यक्रम में अजय सिकरवार, मुहर सिंह, राणाप्रताप सिसोदिया, राम नारायण काके, राजेश नागर, अनुज उपाध्याय, शंकर लाल कुशवाहा, अशोक गोला, चिराग वार्ष्णेय, ललित चौधरी, टेकपाल कुशवाह, नितेश यादव, सतेन्द्र यादव और अकील कुरैशी मौजूद रहे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने पंच-तीर्थ में किया माल्यार्पण पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने ओढ़पुरा स्थित पंच तीर्थ डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क जाकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय सक्सेना, विशाल दीक्षित, ताराचंद माहेश्वरी, मोहनलाल, सौरभ, सुरेश और अमित यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे। जिला बार एसोसिएशन द्वारा बार हॉल में बाबा साहब डॉ. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे और बाबा साहेब के संविधान निर्माण में योगदान को स्मरण किया गया।
https://ift.tt/KxenWBT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply