हाथरस में महज डेढ़ घंटे के अंतराल में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों घर में आग ताप रहे थे। पहले बड़े भाई को अचानक चक्कर आया। सांस लेने में तकलीफ हुई। छोटा भाई घरवालों के साथ उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। घर खाली होने की वजह से घरवालों ने छोटे भाई को वापस भेज दिया। घर पहुंचते ही जैसे वह कमरे में गया, गश खाकर गिर पड़ा। पड़ोसी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हार्टअटैक से दोनों की मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर मुरसान कोतवाली क्षेत्र की है। पूरा मामला पढ़िए… कोटा गांव में दो भाई कुंवरपाल (35) और बॉबी (30) रहते थे। कुंवरपाल की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि बॉबी कुंआरा था। घरवालों ने बताया- गुरुवार सुबह 7 बजे दोनों सोकर उठे। चाय-नाश्ता करने के बाद नहाने चले गए। सुबह करीब 9 बजे नहाने के बाद कुंवरपाल कमरे के अंदर अलाव ताप रहा था। तभी अचानक उसको चक्कर आने लगा। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बॉबी ने पड़ोसियों और घरवालों की मदद से कुंवरपाल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन, इसी बीच कुंवरपाल ने दम तोड़ दिया। यह पता चलते ही घरवाले रोने-चिल्लाने लगे। घरवालों ने कुंवरपाल के अंतिम संस्कार की तैयारी करने के लिए बॉबी को घर भेज दिया। वह घर पहुंचा और उसी कमरे में अलाव के पास बैठ गया। कुछ देर के बाद उसे भी चक्कर आने लगे और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यह देखकर घर की महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। यह सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। बॉबी को भी जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। केरल में काम करते थे, माता-पिता की मौत के बाद गांव लौटे
घरवालों ने बताया- कुंवरपाल और बॉबी में काफी प्रेम था। दोनों पहले केरल में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। करीब 5 साल पहले कोविड के दौरान दोनों के माता-पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों भाई गांव में ही रहने लगे थे। खेती-बाड़ी करते थे। एक परिवार में दो लोगों की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुंवरपाल अपने पीछे पत्नी नेमवती और दो बेटे देव (10) और दीपू (8) को छोड़ गया है। नेमवती ने बताया- बॉबी भले ही देवर था, लेकिन मेरे लिए बेटे जैसा था। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी ने बताया- फिलहाल घरवालों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अस्पताल से 2 लोगों की मौत की सूचना मिली है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ होगा। ————————– ये खबर भी पढ़िए… टीचर की चाइनीज मांझे से गर्दन कटी, तड़पकर मौत, जौनपुर में बेटी को स्कूल छोड़कर आ रहे थे जौनपुर में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से टीचर की मौत हो गई। वह बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। उसे निकालने के चक्कर में बाइक बेकाबू हो गई। वह मुंह के बल गिर पड़े। मांझा उनके गले को चीरता चला गया। गर्दन आधे से ज्यादा कटकर लटक गई। पूरी खबर पढ़िए…
https://ift.tt/qtzH98S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply