हाथरस में महज डेढ़ घंटे के अंतराल में दो सगे भाइयों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। दोनों घर में आग ताप रहे थे। पहले बड़े भाई को अचानक चक्कर आया। सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजनों समेत छोटा भाई अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया। जहां मौत हो गई। घर खाली होने के कारण परिजनों ने छोटे भाई को वापस भेज दिया। घर पहुंचते ही वह जैसे ही कमरे में गया, गश खाकर गिर पड़ा। पड़ोसी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फिलहाल हार्टअटैक से दोनों की मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर मुरसान कोतवाली क्षेत्र के कोटा गांव की है। पूरा मामला पढ़िए…
कोटा गांव निवासी वासुदेव के दोनों बेटे कुंवरपाल (35) और बॉबी (30) साथ में रहते थे। कुंवरपाल की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। जबकि बॉबी अविवाहित था। परिजनों ने बताया- गुरुवार सुबह 7 बजे दोनों साथ में उठे थे। चाय नाश्ता करने के बाद नहाने गए थे। सुबह करीब 9 बजे नहाने के बाद कुंवरपाल कमरे के अंदर अलाव ताप रहे थे। तभी अचानक उनको चक्कर आने लगा। बेसुध से हो गए, सांस लेने भी तकलीफ होने लगी। बॉबी ने पड़ोसियों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रेफर करने की तैयारी कर रही रहे थे कि कुंवरपाल ने दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए बॉबी को घर भेज दिया। वह जैसे ही घर पहुंची, उसी कमरे में अलाव के पास बैठ गया। कुछ देर के बाद उसे भी चक्कर आने लगे और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घर की महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। बॉबी को भी जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांचते ही उसे भी मृत घोषित कर दिया। परिवार दोनों मौतों को हार्ट अटैक की आशंका मान रहा है। केरल में करते थे काम, माता-पिता की मौत के बाद गांव लौटे
परिजनों ने बताया- कुंवरपाल और बॉबी में काफी प्रेम था। दोनों पहले केरल में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। करीब 5 साल पहले कोविड के दौरान दोनों के माता-पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों भाई गांव में ही रहने लगे थे। खेती-बाड़ी करते थे। कुंवरपाल की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
एक परिवार में दो लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुंवरपाल अपने पीछे पत्नी नेमवती और दो बेटों देव (10) और दीपू (8) को छोड़ गया है। नेमवती ने बताया- बॉबी भले ही देवर था, पर मेरे लिए बेटे जैसा था। परिजनों की तहरीर पर होगी कार्रवाई- कोतवाली प्रभारी
मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी ने बताया- फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अस्पताल से दो लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। —————————————— ये खबर भी पढ़िए… टीचर की चाइनीज मांझे से गर्दन कटी, तड़पकर मौत:जौनपुर में बेटी को स्कूल छोड़कर आ रहे थे, धागा फंसा और चीरता चला गया जौनपुर में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से टीचर की मौत हो गई। वह बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। उसे निकालने के चक्कर में बाइक बेकाबू हो गई। वह मुंह के बल गिर पड़े। मांझा उनके गले को चीरता चला गया। गर्दन आधे से ज्यादा कटकर लटक गई। गर्दन से खून का फौव्वारा जैसा निकला। टीचर काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे। आसपास के लोग उन्हें देखकर घबरा गए। जैसे-तैसे पुलिस को सूचना दी। पूरी खबर पढ़िए…
https://ift.tt/qtzH98S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply