DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हाथरस में डकैती की योजना बनाते 5 डकैत अरेस्ट:दो महिलाएं भी शामिल, किराये के वाहनों से देते थे वारदात को अंजाम

हाथरस पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी अलीगढ़ के रहने वाले हैं। कोतवाली सासनी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश रूहल रोड के सामने डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से इन पांचों को धर दबोचा। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बदमाश चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए हाथरस, आगरा, टूंडला और अलीगढ़ में किराए के वाहनों का इस्तेमाल करते थे। वे अक्सर टेम्पो या ई-रिक्शा में बैठकर शिकार की तलाश करते थे। इनका मुख्य निशाना महिलाएं होती थीं। यदि कोई महिला आभूषण पहने हुए या बैग में कीमती सामान जैसे पर्स आदि रखती हुई मिलती थी, तो उसे अपने साथ टेम्पो में बैठा लेते थे। टेम्पो में महिला और पुरुष दोनों के होने के कारण, अन्य सवारियां उन्हें सामान्य यात्री समझकर बैठ जाती थीं। ये बदमाश जानबूझकर भीड़भाड़ का माहौल बनाते हुए धक्का-मुक्की करते थे। फिर वे कुछ रुपये या फोन जैसी वस्तु नीचे गिराकर सवारी का ध्यान उस ओर आकर्षित करते थे। जब सवारी उन वस्तुओं को उठाने का प्रयास करती थी, उसी दौरान उसके आभूषण या बैग में रखे सामान की चोरी कर लेते थे और फिर उतर जाते थे। आभूषण और चाकू भी बरामद… अभियुक्ता शीला उर्फ सरोज और रिंकू उर्फ सुखा ने 27 सितंबर को सासनी चौराहे के पास एक परिवार के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। वे विजयगढ़ रोड पर जाने वाले परिवार को टेम्पो में बैठाकर उनके बैग से सोने-चांदी के जेवर, 10,000 रुपये और एक कीपैड मोबाइल फोन चुरा ले गए थे। गिरफ्तार बदमाशों में रिंकू (निवासी सब्जी वाली पुलिया, कपूरी नगर, एटा चुंगी के पास), सुघडपाल (निवासी गोविंद नगर), शियाराम (निवासी मान सिंह की पुलिया), शीला देवी उर्फ सरोज (पत्नी कप्तान सिंह, निवासी गोविंद नगर, रावण टीला) और शिवानी उर्फ अंजना (पत्नी विनोद, मूल निवासी महेंद्र नगर, अलीगढ़) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 4 अंगूठियां, माथे का टीका, नथ और दो चाकू बरामद किए हैं।


https://ift.tt/zBnLHqu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *