हाथरस पुलिस ने रुद्राक्ष के खेल में फंसाकर पांच लाख रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का आज रविवार को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के मिरगामई निवासी शेर सिंह की तहरीर पर सामने आया। शेर सिंह ने बताया कि 29 सितंबर को दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे गेस्ट हाउस बनवाने के लिए संपर्क किया था। इसके बाद 3 अक्टूबर को वे उसे काम दिखाने के बहाने गैलेक्सी होटल ले गए। आरोपियों ने शेर सिंह को चाय पिलाई, जिसके बाद वह नशे में हो गए। नशे में उन्हें रुद्राक्ष के खेल में फंसाकर पांच लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी के बाद आरोपियों ने शेर सिंह को खंदौली ताज एक्सप्रेस-वे पर छोड़ दिया। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। वे खुद को बड़े पैसे वाला बताकर लोगों को अपनी बातों में फंसाते हैं। इसके बाद उन्हें नशीली गोली खिलाकर रुद्राक्ष के खेल में फंसाते और बड़े पैसों का लालच देकर ठगी करते हैं। उन्होंने शेर सिंह को गेस्ट हाउस बनवाने का लालच देकर संपर्क किया था। गैलेक्सी होटल में चाय में नशीली गोलियां मिलाकर उन्हें खिलाई गईं। नशे में होने पर शेर सिंह को रुद्राक्ष के खेल में फंसाकर पांच लाख रुपये देकर 20 लाख रुपये जीतने का लालच दिया गया। शेर सिंह ने अपने घर से पांच लाख रुपये मंगवाए। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के 2,95,000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त महिंद्रा XUV कार (नंबर UP 80 DQ 6393) बरामद की है। मथुरा के रहने वाले हैं सभी आरोपी गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सैनी पुत्र दिनेश (निवासी मोहन नगर बिरला मंदिर, हाल निवासी लक्ष्मीनगर कॉलोनी, बिरला मंदिर, थाना गोविंद नगर, मथुरा), हरिकेश पुत्र वीर पाल (निवासी मोहन नगर कॉलोनी, बिरला मंदिर, थाना गोविंद नगर, मथुरा) और चंद्रपाल पुत्र भूरी सिंह (निवासी नगला देह, थाना मांट, जनपद मथुरा, हाल निवासी आनंद विहार कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, थाना जमुनापार, जनपद मथुरा) के रूप में हुई है।
https://ift.tt/jfabkyG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply