हाथरस पुलिस ने आज मंगलवार शाम एक किशोरी से छेड़खानी के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी की पहचान जीशान पुत्र बाबू निवासी शहाबुद्दीन गंज, सिकंदराराऊ के रूप में हुई है। यह घटना सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को आज मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सिकंदराराऊ थाने में एक लिखित शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी अपने भाई को स्कूल छोड़कर लौट रही थी, तभी एक अज्ञात युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज, ग्राउंड इंटेलिजेंस और सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान जीशान पुत्र बाबू निवासी शहाबुद्दीन गंज, सिकंदराराऊ के रूप में की। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गश्त के दौरान सिकंदराराऊ पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी जीशान नए बाईपास के कच्चे रास्ते से मोटरसाइकिल पर कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सिकंदराराऊ पुलिस, एसओजी टीम और हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई जवाबी फायरिंग में आरोपी जीशान घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पुलिस को बाइक और तमंचा भी मिला घायल जीशान को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसके कब्जे से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। छेड़खानी की घटना के महज 10 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है।
https://ift.tt/IyewtJ5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply