हाथरस में शुक्रवार को घने कोहरे और भीषण सर्दी का प्रकोप जारी रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर मात्र 15 मीटर रह गई, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। 82 प्रतिशत आर्द्रता और ठंडी हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती ठंड के कारण लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। सुबह के समय बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा और आवाजाही काफी कम देखी गई। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव तापते हुए नजर आए। सर्दी और कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। हाथरस जंक्शन पर आने वाली संगम एक्सप्रेस 5 घंटे और ऊंचाहार एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अतिरिक्त, नेताजी एक्सप्रेस और संबलपुर एक्सप्रेस भी 3-3 घंटे की देरी से चल रही हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने अभी तक स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया है। अभिभावक और स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से सर्दी के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/h0Jy8mL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply