हाथरस में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। मंगलवार सुबह से ही बर्फीली हवाओं और घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आज सुबह दृश्यता (विजिबिलिटी) मात्र 10 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। 87 प्रतिशत आर्द्रता और ठंडी हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। घने कोहरे के कारण आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे और मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। ठंड के चलते सुबह के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों की आवाजाही कम रही। सुबह लोग अलाव पर तापते हुए दिखाई दिए। ऊंचाहार एक्सप्रेस 9:30 घंटे लेट… सर्दी और कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। हाथरस जंक्शन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे की देरी से चल रही है। संबलपुर एक्सप्रेस 3 घंटे और गोमती एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से आ रही है। हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस भी ढाई घंटे देरी से चल रही है। हाथरस से जयपुर जाने वाले यात्री राहुल ने बताया कि आज सुबह से ही काफी कोहरा है और गलन भरी सर्दी पड़ रही है। ट्रेन में देरी के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
https://ift.tt/SjzaBm6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply