हाथरस के विकास खंड हसायन की ग्राम पंचायत हैथा रघुनाथपुर में वित्तीय अनियमितता के मामले में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम प्रधान अशोक कुमार अग्निहोत्री के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। जांच में ग्राम पंचायत में 3,20,436 रुपये की वित्तीय अनियमितता पाई गई है। इस मामले में ग्राम प्रधान अशोक कुमार अग्निहोत्री और तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव देवेंद्र सिंह को संयुक्त रूप से दोषी पाया गया है। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ग्राम प्रधान तब तक अपने अधिकारों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे, जब तक उन्हें आरोपों से अंतिम रूप से मुक्त नहीं किया जाता। इस अवधि के लिए ग्राम पंचायत के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार एक त्रिसदस्यीय समिति को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। धनराशि भी की जाएगी वसूल डीएम ने जांच में पाई गई कुल धनराशि का आधा हिस्सा (₹1,00,218) ग्राम प्रधान से और शेष आधी धनराशि तत्कालीन सचिव से वसूल करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी को सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं, खंड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक कराकर त्रिसदस्यीय समिति के गठन की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत हैथा रघुनाथपुर के निवासी महेश चंद्र, अर्पित कुमार और आशीष कुमार सहित अन्य लोगों ने की थी। शिकायत के आधार पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी और सहायक अभियंता आरईडी को तकनीकी अधिकारी के रूप में जांच के लिए नामित किया गया था।
https://ift.tt/kl635a8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply