हाथरस में सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बच्चों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को कोल्ड डायरिया की चपेट में आने से तीन माह के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान हसायन क्षेत्र के गांव खिटोली निवासी इसरार के तीन माह के बेटे सादिक के रूप में हुई है। सादिक कई दिनों से कोल्ड डायरिया से पीड़ित था। परिजनों ने बताया कि सादिक की हालत में सुधार न होने पर उसे पहले निजी अस्पताल में दिखाया गया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गुरुवार सुबह उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिले में सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के मरीज बढ़ रहे हैं, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। रोजाना 100 से अधिक बच्चे बुखार और खांसी की शिकायत के साथ जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी ऐसे बच्चों की संख्या काफी है। बागला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने इस संबंध में अभिभावकों को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए बच्चों की विशेष निगरानी की आवश्यकता है। चिकित्सकों की सलाह से बच्चों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन खिलाएं तथा गर्म कपड़े पहनाएं। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर समय रहते चिकित्सक से परामर्श लें और स्वयं डॉक्टर न बनें। बच्चों का सर्दी से बचाव करें।
https://ift.tt/JuvoR31
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply