हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित राधे कांप्लेक्स में एक कोचिंग सेंटर पर बुधवार को अभिभावकों ने हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप है कि कोचिंग सेंटर ने बच्चों से पूरी फीस लेने के बाद उसे बंद करने का फैसला किया है, जिससे उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। यह कोचिंग सेंटर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है। अभिभावकों के अनुसार, पिछले दिनों बच्चों को बताया गया था कि हाथरस ब्रांच घाटे में चल रही है और अगले कुछ दिनों में इसे बंद कर दिया जाएगा। इस जानकारी के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक सेंटर पर पहुंचे और संचालक से तीखी नोकझोंक हुई। अभिभावकों ने सवाल उठाया कि जब ब्रांच बंद करनी ही थी, तो पूरी फीस क्यों ली गई। उन्होंने बच्चों की आगे की तैयारी को लेकर चिंता व्यक्त की। संचालकों ने फीस वापस करने की बात कही और बताया कि उनकी एक ब्रांच मथुरा में भी है, जहां बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। हालांकि, अभिभावकों ने मथुरा जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। पेरेंट संजय से सेकसिया ने बताया कि उनकी बेटी यहां से बैंकिंग का कोर्स कर रही है। सेंटर बंद होने से उसकी तैयारी अधूरी रह जाएगी। एक अन्य पेरेंट्स जवाहर सिंह ने कहा कि उनका बेटा पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा है और अब उसे मथुरा जाकर पढ़ना संभव नहीं होगा। काफी देर तक हुई तीखी बहस इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जिसे बाद में कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर समाधान का आश्वासन देकर शांत कराया। कोचिंग संचालकों का कहना है कि कोचिंग सेंटर पर कोई हंगामा नहीं हुआ। अभिभावकों से बातचीत कर वह इस मुद्दे का समाधान निकाल लेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
https://ift.tt/Inylsdt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply