DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हाथरस में एडीएचआर की नई कार्यकारिणी गठित:कमलकांत दोबरावाल बने जिलाध्यक्ष, नए पदाधिकारी का हुआ स्वागत

हाथरस में सामाजिक संस्था एडीएचआर की बैठक अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई। इस बैठक में संस्था की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कमलकांत दोबरावाल को सर्वसम्मति से नया जिलाध्यक्ष चुना गया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक ने अपनी पारिवारिक और सेवा संबंधी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पद के दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थता जताई। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से अनुरोध किया कि यह जिम्मेदारी किसी अन्य पदाधिकारी को सौंप दी जाए। इसके बाद, उपवेश कौशिक ने ही नए जिलाध्यक्ष के लिए कमलकांत दोबरावाल का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। नवीन जिला कार्यकारिणी में कमलकांत दोबरावाल को जिलाध्यक्ष, शैलेंद्र सांवलिया को जिला महासचिव, अनिल अग्रवाल को जिला कोषाध्यक्ष और बाल प्रकाश वार्ष्णेय को जिला प्रवक्ता बनाया गया है। आगामी वर्षों के लिए हाथरस जिला कार्यकारिणी का चुनाव राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय की देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। नई कार्यकारिणी का सभी सदस्यों ने दुपट्टा और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने इस अवसर पर कहा कि नवीन कार्यकारिणी पिछले कार्यों के अनुभवों का लाभ उठाते हुए आगामी वर्षों में उत्कृष्ट कार्य करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कार्यकारिणी जनपद का नाम रोशन करेगी और अपने कार्यों से समाज में नई दिशा तय करेगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमलकांत दोबरावाल ने कहा कि वे जल्द से जल्द अपनी संपूर्ण जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे और तहसील की टीमों का भी पुनर्गठन करेंगे। उन्होंने सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और जिले के साथियों के सहयोग से एडीएचआर के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद बैठक में राजेश वार्ष्णेय, कौशल किशोर गुप्ता, संजीव वार्ष्णेय, अजय गुप्ता, मनोज वार्ष्णेय, दिलीप वार्ष्णेय (पेंट), केशवदेव अरोड़ा (डब्बू), रवि गुप्ता, अमित गर्ग, आयुष अग्रवाल, अमन बंसल, सौरभ सिंघल, भानु अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, दिलीप वार्ष्णेय (गारमेंट्स) और आशीष अग्रवाल, मनोज वर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


https://ift.tt/1vklfbY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *