हाथरस में एक युवक को कथित तौर पर गोमांस परोसने से मना करने पर पीटा गया। यह घटना शहर के मधुगढी़ मोहल्ले में एक होटल में हुई, जहां युवक खाना खाने गया था। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला लाला का नगला निवासी फरमान पुत्र रईस के परिजनों ने बताया कि फरमान मधुगदी मोहल्ले के एक होटल में खाना खाने गया था। उनका आरोप है कि होटल संचालक ने उसे गोमांस परोस दिया। जब फरमान ने गोमांस खाने से इनकार किया। तो होटल संचालक और कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में फरमान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल फरमान को उसके परिवार के सदस्य उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया है। उन्होंने इस घटना से पुलिस को भी अवगत कराया है।
https://ift.tt/Qhpfx6H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply