हाथरस में आगरा रोड स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज के पास मंगलवार शाम एक मैक्स गाड़ी में अचानक आग लग गई। यह घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग लगते ही गाड़ी सड़क के बीचों-बीच धू-धू कर जलने लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी नगला टीका निवासी संजय पुत्र रामवीर चला रहे थे। घटना के समय गाड़ी खाली थी और सड़क किनारे खड़ी थी। चालक संजय गाड़ी खड़ी कर पास ही मूंगफली लेने गया हुआ था। गाड़ी में आग लगते देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। हालांकि आग से मैक्स गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान कुछ समय के लिए आगरा रोड पर यातायात भी प्रभावित रहा और जाम जैसी स्थिति बन गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/1ol4KMu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply