हाथरस पुलिस ने सोमवार को होटलों पर छापेमारी की इस दौरान 11 युवकों को हिरासत में लिया गया। जबकि 8 युवतियों को रेस्क्यू किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अलीगढ़ रोड और इगलास रोड क्षेत्र में खलबली मच गई। यह अभियान पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर राजबहादुर सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायन के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलीगढ़ रोड और इगलास रोड स्थित दो होटलों पर छापेमारी की। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से अश्लील हरकतें करने वाले युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। हाथरस गेट थाना और महिला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए सभी युवकों और रेस्क्यू की गई युवतियों को कोतवाली हाथरस गेट लाया गया, जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और होटल-ढाबों में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। आगे की वैधानिक कार्रवाई जांच के आधार पर की जा रही है।
https://ift.tt/Cw16bad
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply