हाथरस में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। तहसील सदर परिसर में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर बदमाश उसमें से 3 लाख 16 हजार रुपये चुरा ले गए। यह घटना तब हुई जब परिसर में कुछ अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी थीं और पुलिसकर्मी भी तैनात थे। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौली निवासी जगदीश प्रसाद मंगलवार को तहसील सदर में एक बैनामे के सिलसिले में आए थे। वह अपनी बोलेरो कार से बैनामा कराने हाथरस तहसील पहुंचे थे। जगदीश प्रसाद रजिस्ट्री कार्यालय में चले गए थे। दोपहर करीब 3 बजे जब वह अपनी गाड़ी पर लौटे, तो उन्होंने देखा कि कार का अगला शीशा टूटा हुआ था और रुपयों से भरा बैग गायब था। बैग में 3 लाख 16 हजार रुपये रखे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। तहसील परिसर जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
https://ift.tt/Uhbe4jx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply