हाथरस के हलवाई खाना स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़े मंदिर में सोमवार को भगवान श्री पार्श्वनाथ और श्री चंद्रप्रभु भगवान का जन्म एवं तप कल्याण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महामस्तकाभिषेक और श्री चौसठ रिद्धि महामंडल विधान का आयोजन किया गया। महामस्तकाभिषेक व श्री चौसठ रिद्धि महामंडल विधान के दूसरे दिन श्री पार्श्वनाथ भगवान पर सोने के कलश से प्रथम अभिषेक की बोली अलीगढ़ के गिरीश जैन ने ली। दूसरी बोली देवेंद्र जैन और विवेक जैन ने, जबकि तीसरी बोली राकेश जैन लुहाड़िया (पुत्र मयंक जैन) और मुकेश जैन ने लगाई। चौथी बोली संजीव जैन भूरा ने ली। आरती की बोली हलवाई खाना के जैन महिला मंडल द्वारा ली गई। शांति धारा की बोली मंदिर प्रबंधक राकेश चंद जैन लुहाड़िया, मुकेश जैन, मयंक जैन और राजेश जैन (बैंक वाले) ने ली। भगवान को विराजमान करने की बोली कमलेश जैन (लाल वाले) और मयंक जैन ने लगाई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जैन नवयुवक अध्यक्ष उमाशंकर जैन की धर्मपत्नी शशि जैन ने 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना की और भक्ति में लीन होकर नृत्य किया।
प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी ने ऋद्धि मंत्रों के साथ 108 कलशों से श्री पार्श्वनाथ भगवान एवं श्री चंद्रप्रभु भगवान का महामस्तकाभिषेक कराया। मूलनायक भगवान श्री पार्श्वनाथ की प्रतिमा पर 108 कलश से अभिषेक की बोली पवन जैन ने ली। 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य श्री समय सागर जी मुनि महाराज एवं प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी श्री राकेश भैया जी द्वारा चौसठ श्री रिद्धि महामंडल विधान के दूसरे दिन भी महिला-पुरुषों ने सैकड़ों अर्घ्य चढ़ाए।
यह रहे मुख्य रूप से मौजूद…. इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक राकेश जैन, श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र एडवोकेट, जितेंद्र जैन, कुमार जैन, धन्य कुमार जैन, संजीव लुहाड़िया, राजीव लुहाड़िया, अमित जैन, प्रदीप जैन, संजीव जैन भूरा, जिनेन्द्र जैन, मनीष जैन, आशीष जैन, मोनू, पंकज जैन, धीरज जैन, अनिल जैन, मोहित जैन, अंकित जैन, तन्नू जैन, आशीष जैन सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/LynIKbj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply