हाथरस के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के बिलार गांव के पास बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में एक रोडवेज बस और सीमेंट से भरे ट्रैक्टर की टक्कर हुई, जिसमें छह गंभीर घायलों को हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है। यह हादसा गुरुवार की रात करीब 2 बजे हुआ, जब अलीगढ़ से सिकंदरा राऊ की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने सीमेंट से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि रोडवेज चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर मौके पर ही पलट गया। ट्रैक्टर चालक और परिचालक को भी चोटें आईं। बस में सवार लगभग 20 यात्री भी घायल हो गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर हाईवे 1033 अथॉरिटी टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा राऊ पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 14 मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हालांकि, छह यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक शिवकुमार, जो अलीगढ़ के कासिमपुर से सीमेंट की बोरियां लेकर सिकंदरा राऊ आ रहा था, ने बताया कि रोडवेज बस बहुत तेज गति और लापरवाही से आ रही थी। उसने कहा कि बस की गति इतनी अधिक थी कि एक बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से टल गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की सीटें भी उखड़ गईं। नींद में होने के कारण बस में सवार यात्री सीटों से नीचे गिर पड़े। कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं और मौके पर चीख-पुकार मच गई। पिछले कुछ समय से इस तरह की सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। इनमें से कुछ दुर्घटनाएं वाहन चालकों को नींद का झोंका आने के कारण होती हैं, जबकि कुछ चालक निर्धारित गति से अधिक तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे ऐसे हादसे होते हैं। कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है
https://ift.tt/QriaZV9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply