हाथरस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य महाभारत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर और कार्यक्रम की विधिवत घोषणा करके वार्षिकोत्सव की शुरुआत की। चारों सदनों के छात्रों ने अपने सदन प्रमुखों के नेतृत्व में मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद स्कूल कैप्टन अनिरुद्ध से ने छात्रों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के छात्रों ने जलेबी रेस, बोरा रेस और लंबी कूद प्रतियोगिता में भाग लिया। जलेबी रेस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम की माही ने प्रथम, पंछी शर्मा ने द्वितीय और ग्रेटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक विभाग के छात्रों द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में भागीदारी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने स्कूल स्तर, क्लस्टर स्तर, संभाग स्तर और राष्ट्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो हमें स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं और हमारी मानसिक स्थिति को मजबूत बनाते हैं। ये रहे मौजूद मुख्याध्यापक जितेंद्र कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि उनकी उपस्थिति छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक पंकज कुमार, प्रताप सिंह, राहुल यादव, अजीत कुमार, भावना पांडे, नेहा अग्रवाल, भारती उपाध्याय, सुरभि मित्तल सहित समस्त कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
https://ift.tt/PSA7DOV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply