आगरा नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। हाउस टैक्स डिमांड नोटिस का संज्ञान न लेने वाले हरीपर्वत जोन के 574 बकायेदारों को वारंट जारी किए हैं। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि 3 दिन के भीतर बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं किया गया तो ऐसे बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राजस्वकर्मियों को दिया टारगेट नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 50 हजार रुपये से अधिक के हाउस टैक्स बकायेदारों के खिलाफ विशेष वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी राजस्वकर्मियों के लिए स्पष्ट टारगेट निर्धारित कर दिए गए हैं, ताकि वसूली प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। निगम के राजस्व विभाग ने क्षेत्रवार बकायेदारों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस जारी किए हैं। निगम कर्मी लगातार मौके पर पहुंचकर बकाया जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। टारगेट पूरा करने के लिए राजस्व टीम वसूली में लगीं हैं। जिससे निगम के राजस्व में वृद्धि हो सके। प्रभारी कर एवं सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय का कहना है-बार-बार नोटिस देने के बावजूद जो लोग हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जाएंगे। कुर्की, संपत्ति सीलिंग जैसी कार्रवाई से बकायेदारों को स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि निगम की राजस्व वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रविवार को भी खुलेंगे कैश काउंटर
नगर निगम के समस्त जोनल कार्यालय एवं उनके कैश काउंटर रविवार को छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे। सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय ने बताया-सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जोन कार्यालयों में समस्त स्टाफ के साथ विशेष कैंप लगाकर डोर-टू-डोर कर वसूली कराएं। वसूली अभियान को प्रभावी बनाने के लिए हर जोन में व्यापक स्तर पर बकायेदारों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रतिदिन की वसूली एवं की गई कार्यवाही की रिपोर्ट शाम 5 बजे तक नगर आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। नगर निगम की आय शहर की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिन बकायेदारों ने डिमांड नोटिस के बावजूद हाउस टैक्स जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी राजस्वकर्मियों को टारगेट दिए गए हैं और वसूली अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अंकित खंडेलवाल, नगर आयुक्त
https://ift.tt/Vn4k5lX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply