जूही यार्ड के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। साकेत नगर निवासी इंटरमीडिएट के छात्र रौनक पाठक (17) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रौनक शहर के प्रतिष्ठित बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज का छात्र था और सिटी टॉपर रह चुका था। उसकी मौत की खबर से परिवार और स्कूल में शोक की लहर है। हाईस्कूलमेंकियाथाटॉप रौनक ने अपने स्कूल में हाई स्कूल की परीक्षा में 97.4% अंक हासिल किए थे और पूरे शहर में टॉप किया था। रौनक पढ़ाई में काफी अव्वल रहता था और शिक्षकों ने उसकी मेहनत को देखते हुए कोचिंग की फीस तक माफ कर दी थी। पिताकरतेप्राइवेटनौकरी रौनक के पिता आलोक पाठक प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में मां ललिता और बड़ी बहन मिनी भी हैं। पिता ने बताया कि सोमवार सुबह 6:30 बजे रौनक बाइक लेकर कही निकला था। आज उसका फिजिक्स का प्री-बोर्ड परीक्षा थी। हमेशा की तरह उसने सुबह बाइक निकली और चला गया। काफीदेरतकघरनहींलौटातोबढ़गईचिंता पिता और बहन ने कई बार कॉल किया, पर कोई जवाब नहीं मिला। परिजन घबराकर आसपास खोजने निकले। जब वे रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तो देखा कि रौनक की बाइक किनारे खड़ी थी। कुछ कदम आगे बढ़े तो उनका दिल दहल गया। पटरियों के पास रौनक का शव खून से लथपथ पड़ा था। परिजनों ने बताया कि उससे ऐसा कदम उठाने की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। वह पढ़ाई में तेज था और भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित रहता था। किसी भी तरह का दबाव या परेशानी उसके चेहरे पर कभी नहीं देखी। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस रौनक के मोबाइल और दोस्तों से बातचीत कर कारणों की जांच कर रही है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल रौनक के पिता बार-बार यही कह रहे हैं कि सुबह बाइक से निकला था बेटा पता नहीं कब क्या सोच लिया। मां ललिता बेहोशी की हालत में बार-बार यही सवाल पूछती रहीं कि ऐसी क्या मजबूरी थी जो रौनक ने अपनी जान दे दीं।
https://ift.tt/1skuIJp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply