मेरठ में नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर यातायात नियमों की खुली अवहेलना सामने आई है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कुछ कार सवार युवकों ने हाईवे पर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाईं, जबकि पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बुधवार देर रात युवकों ने अपनी कार को हाईवे पर गलत दिशा में खड़ा कर दिया। इसके बाद वे शराब के नशे में गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करने लगे और नए साल का जश्न मनाने लगे। व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के बीच युवकों की यह हरकत बेहद खतरनाक साबित हुई। कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। कई वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाने पड़े, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रही। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने युवकों के इस कृत्य को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल फुटेज में युवक बिना किसी डर के सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को नजरअंदाज करते हुए जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। कंकरखेड़ा थाना पुलिस से संपर्क करने पर उन्होंने फिलहाल वायरल वीडियो की जानकारी न होने की बात कही है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की सतर्कता और हाईवे पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस तरह की घटनाएं सड़क सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय हैं और आम लोगों की जान को जोखिम में डालती हैं।
https://ift.tt/wD6xX2g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply