बहराइच जिले के मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौबना में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा रहे एक युवक की हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा रहा था। इसी दौरान ऊपर से झूल रहा हाई वोल्टेज बिजली का तार अचानक ट्रैक्टर के संपर्क में आ गया। देखते ही देखते करंट पूरे ट्रैक्टर में फैल गया और युवक उसकी चपेट में आ गया। हाईटेंशन करंट लगते ही युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और बिजली विभाग को जानकारी दी। मूर्तिहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मूर्तिहा कोतवाली के कोतवाल रामनरेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और विद्युत विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे लटक रहे हैं। इस समस्या को लेकर कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की गई, लेकिन तारों को ऊंचा करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लापरवाही पर उठे सवाल ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते बिजली विभाग ने तारों को ठीक कराया होता, तो यह हादसा टल सकता था। घटना के बाद क्षेत्र में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गांव में शोक का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/UmnOuAk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply