मेरठ में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर वकीलों द्वारा शहर को बंद किया गया। इस दौरान व्यापारियों, स्कूल, डॉक्टर के साथ लगभग सभी संगठन, समाज के लोगों ने उनका पूर्ण रूप से समर्थन किया । इसके बीच कुछ ऐसे भी लोग रहे जिनको इस बंदी में कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। बैंक और प्राईवेट कर्मचारी दिखे परेशान सुबह से ही बंदी के कारण शहर में पेट्रोल पंप भी बंद हो गए थे। इस कारण लोगों को पेट्रोल नहीं मिला। इसमें कुछ लोग तो अपनी मंजिल तक पहुंच गए लेकिन कुछ अपने वाहनों को लेकर वहीं खड़े रहे। उनका साफ तौर पर ये कहना था कि अब पह न तो अपने ऑफिस जा सकते हैं और न ही वाहन को ऐसे छाेड़ सकते हैं। दूध सप्लाई में हुई परेशानी दौराला से कैंट में दूध सप्लाई करने वाले योगेश ने बताया कि सुबह 5 बजे वह दूध लेकर आया था, उस समय जल्दी के कारण पेट्रोल नहीं डलवाया वापस जाने लगा तो पेट्रोल नहीं मिला। उसके बाद जहां दूध सप्लाई करता हूं वहां वापस गया और उनकी स्कूटी से पेट्रोल निकालकर अपनी बाइक में डालकर घर आया। हालांकि परेशानी के बाद भी लोगों ने वकीलों को पूरा समर्थन दिया और उन्होंने कहा कि वह इस लड़ाई में उनके साथ हैं और अपने स्तर से हर संभव सहयोग वह इसमें करेंगे क्योंकि इससे हर एक गरीब, अमीर, व्यापारी मजदूर सभी लोग जुड़े हैं।
https://ift.tt/xYjTz2K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply