मेरठ के हस्तिनापुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल बैठक इस वर्ष दिगंबर जैन मंदिर परिसर जम्बूद्वीप में आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में देश-विदेश से लगभग 400 शीर्ष अधिकारी, संत-नेतृत्व और प्रांतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन के लिए केंद्रीय और प्रांतीय टीमों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। विहिप के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर ने बैठक की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 14 दिसंबर को हवन-यज्ञ के साथ होगा। 15 दिसंबर को केंद्रीय अधिकारियों का आगमन होगा, जिसके बाद 16 दिसंबर को केंद्रीय टोली की प्रारंभिक बैठक होगी। मुख्य प्रन्यासी मंडल की बैठक 17 से 19 दिसंबर तक चलेगी। 20 दिसंबर को केंद्रीय टोली की पुनः बैठक और समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इन बैठकों में राष्ट्र, धर्म और संगठन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रमुख एजेंडा बिंदुओं में स्वरोजगार, स्वावलंबन, सामाजिक समरसता, गौरक्षा, धर्मांतरण पर नियंत्रण, जनसंख्या असंतुलन, महिला सशक्तिकरण और कुटुंब प्रबोधन शामिल हैं। इन मुद्दों पर संगठन की भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। इसके अतिरिक्त, हिंदू जीवन मूल्यों पर हो रहे आघातों के समाधानों पर भी चर्चा होगी। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत के सभी 45 प्रांतों के प्रतिनिधि और लगभग 37 देशों से जुड़े संगठन पदाधिकारी भाग लेंगे। विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति के केंद्रीय, प्रांतीय एवं क्षेत्रीय अधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। बैठक में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों के आवास, भोजन, परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मेरठ प्रांत की टीम को सौंपी गई है। जम्बूद्वीप परिसर को इस आयोजन के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। हस्तिनापुर में होने वाला यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद की संगठनात्मक शक्ति को प्रदर्शित करेगा। साथ ही, इसे आने वाले वर्षों के लिए राष्ट्रीय दिशा तय करने वाले एक प्रमुख मंच के रूप में देखा जा रहा है।
https://ift.tt/904Bxed
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply