हस्तिनापुर को प्रमुख पर्यटन केंद्र बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंडल आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने आज पर्यटन विभाग के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ निर्माणाधीन पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण में पाई गई कमियों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। आयुक्त गोस्वामी ने गणेशपुर तिराहे से हस्तिनापुर तक सभी पर्यटन मार्गों पर स्वच्छता, पाथ-वे और सड़क के दोनों ओर हरियाली को सुव्यवस्थित योजना के अनुसार विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों के अतिरिक्त जम्बूद्वीप सड़क मार्ग पर पाथ-वे, प्रकाश व्यवस्था, हरियाली और बिजनौर की ओर से प्रवेश द्वार (गेट) के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। पांडेश्वर मंदिर और जैन मंदिर को जाने वाले मार्गों पर उपयुक्त स्थानों पर साइनबोर्ड (साइनेंज) स्थापित करने के लिए कार्यदायी संस्था को उप जिलाधिकारी मवाना के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी मवाना और अधिशासी अधिकारी को हस्तिनापुर के सभी मार्गों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने, यूनिपोल, विद्युत पोल, तार और होर्डिंग आदि को सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। इसका उद्देश्य विकास कार्यों में बाधा को रोकना और पर्यटन मार्गों का प्रभावी सौंदर्यीकरण करना है। आयुक्त ने पांडव टीला और द्रौपदी कूप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुरातत्व विभाग द्वारा उत्खनन से प्राप्त सामग्री और फोटो गैलरी का अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली। उत्खनन से प्राप्त पुरातात्विक सामग्री के संरक्षण के लिए संग्रहालय (म्यूजियम) निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। आयुक्त ने कहा कि पर्यटन विकास और पुरातात्विक धरोहर के संरक्षण की दृष्टि से यह स्थल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उप जिलाधिकारी को संग्रहालय निर्माण हेतु भूमि चिह्नांकन सहित अन्य आवश्यक कार्रवाइयां शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
https://ift.tt/Qupsl1r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply