फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र स्थित हसवा कंपोजिट विद्यालय में एक माह के भीतर दूसरी बार चोरी हुई है। प्रधानाध्यापिका मीना वाजपेई ने हसवा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। चोरों ने हजारों रुपये का सामान चुरा लिया है। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे जब विद्यालय खोला गया, तब चोरी का पता चला। चोरों ने विद्यालय के आईसीटी (विज्ञान प्रयोगशाला) लैब से इनवर्टर, दो बैटरियां और यूपीएस चुरा लिए। लैब के अन्य उपकरण भी चुराने का प्रयास किया गया, जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए। चोरों ने रसोई घर का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया, हालांकि वहां से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। यह एक महीने में चोरी की दूसरी घटना है। इससे पहले 26 नवंबर 2025 (संभवतः 2023 या 2024) को भी चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट थरियांव थाने में दर्ज कराई गई थी। पिछली चोरी का खुलासा न होने और चोरों के पकड़े न जाने से उनके हौसले बुलंद बताए जा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में यह विद्यालय में चोरी की लगभग पांचवीं घटना है। इस मामले में हसवा पुलिस चौकी प्रभारी अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि चोरी का शिकायती पत्र मिल गया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/GaotTcs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply