“हल्के में मत लेना नाम है जोगिन्दर” शराब के नशे में ये व्यक्ति हाथ में मोबाइल लिए हुए बीएलओ से अभद्रता कर रहा है। बीएलओ बार बार समझा रही है कि आपका वोट इस बूथ पर नहीं है। इसके बाद भी जोगिन्दर बार बार धमकी भरे लहजे में बात कर रहा है। पास खड़ा एक व्यक्ति उसके हाथ भी जोड़ रहा है। लेकिन जोगिन्दर शराब के नशे में धुत्त समझने को तैयार नहीं है। बीएलओ ने अपने शीर्ष अधिकारियों को शिकायत की। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-12 के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां SIR का कार्य कर रहीं महिला बीएलओ से एक युवक द्वारा नशे में अभद्रता की। गाली-गलौज कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बीएलएओ ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। बीएलओ के ग्रुप पर वीडियो अपलोड करने वाली सहायक अध्यापिका लवली गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार दोपहर बीएलओ साथियों के साथ विद्यालय में बैठकर एसआईआर का कार्य कर रही थीं, तभी एक युवक शराब के नशे में आया। नशे में वह जबरन अपना वोट बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। बीएलओ बनीं महिला शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला शिक्षिका ने आरोपी की हरकतों को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। 44 सेकेंड के वीडियो में आरोपी खुद को स्थानीय होने और स्कूल को अपनी जमीन पर बना होने का दावा कर रहा है। यह कहते हुए शिक्षिकाओं को धमका रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
https://ift.tt/GRdcOWi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply