बलरामपुर में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ अभियान के तहत नगर के वार्ड भगवतीगंज उत्तरी और वार्ड तुलसी पार्क के निवासियों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. धीरू ने वार्डवासियों से स्वदेशी अपनाने का संकल्प पत्र भी भरवाया। अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए टीम ने मोहल्लों और घरों की दीवारों पर स्वदेशी संदेशों वाले स्टीकर भी लगाए। डॉ. धीरू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वदेशी मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा लगातार बढ़ रही है। उन्होंने इस अभियान को केवल एक जागरूकता कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक जन आंदोलन बताया। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, स्वदेशी उद्योगों और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, नगर अध्यक्ष आनंद राज, सभासद मनोज यादव, संजय शुक्ला, अजीज ख़ां, अमरनाथ शुक्ला और शिवम मौर्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Z35ogUV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply