हरदोई में उस समय हड़कंप मच गया जब हरियाणा पुलिस की हिरासत से एक साइबर ठग होटल से फरार हो गया। यह घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र में हुई, जहां देर रात एक होटल में ठहरे आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसकी फरारी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के चरखी दादरी की साइबर क्राइम पुलिस एक बड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार आरोपी मनजीत महतो को लेकर अन्य आरोपियों की तलाश में जा रही थी। रास्ते में बिलग्राम क्षेत्र के एक होटल में रुकने के दौरान आरोपी ने मौका पाकर फरार होने की कोशिश की। फरारी की सूचना मिलते ही हरदोई पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल घेराबंदी की गई, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। स्थानीय नेटवर्क को सक्रिय करते हुए पुलिस टीम ने महज पांच घंटे के भीतर फरार आरोपी को दोबारा पकड़ लिया। बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी मनजीत महतो पहले से ही साइबर ठगी जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है। उसके तार दूसरे राज्यों में भी जुड़े होने की बात सामने आई है। होटल से फरार होने और कुछ ही घंटों में दोबारा गिरफ्तारी की यह घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों पर लगाम कसने में मदद मिली है।
https://ift.tt/p3c9NbK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply