गुरुवार सुबह हरदोई-लखनऊ हाईवे पर पेप्सी कंपनी के पास एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन पिकअप वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक चालक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे में तीनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सीएचसी कछौना भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में पिकअप UP32NN0175 के चालक फुरकान (25 वर्ष), पुत्र मुसहिव अली, निवासी चम्पागढ़, थाना रामपुर मथुरा, जिला सीतापुर की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर थाना कछौना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, सभी पिकअप वाहन लखनऊ से हरदोई की ओर लकड़ी लेकर जा रहे थे। इंडस्ट्रियल एरिया के पास डाला संख्या UP32NN0175 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसके बाद पीछे से आ रही दो अन्य पिकअप UP32VN7893 और UP26T8067 उससे टकरा गईं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/OIGHCgU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply