हरदोई से देशभर में हो रही साइबर ठगी के तार जुड़े हैं। हालिया जांच में खुलासा हुआ है कि जिले से जारी 99 मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल देशव्यापी ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाओं में किया गया। इस मामले में सिविल लाइन निवासी आशुतोष गुप्ता के खिलाफ शहर कोतवाली में फर्जीवाड़ा और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवेगंज चौकी प्रभारी विश्वास शर्मा की प्राथमिक जांच में सामने आया कि सभी सिम एक ही प्वाइंट ऑफ सेल कोड (POS कोड) से जारी किए गए थे। यह POS कोड आशुतोष गुप्ता के नाम पर संचालित था। चौंकाने वाली बात यह है कि जिन ग्रामीणों के आधार कार्ड से ये सिम जारी हुए, उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी। जांच में पता चला कि सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के रानामऊ गांव के कई लोगों के नाम से वर्ष 2023 में सिम खरीदे गए थे। उस समय के नियमों के अनुसार, एक आधार कार्ड पर एक साथ तीन सिम तक जारी किए जा सकते थे। ग्रामीण अक्सर एक ही सिम लेकर घर चले जाते थे, जबकि उनके नाम पर दो अतिरिक्त सिम सक्रिय हो जाते थे। इन्हीं अतिरिक्त सिमों का इस्तेमाल साइबर अपराधी ठगी के लिए कर रहे थे। सिर्फ सिम कार्ड ही नहीं, बल्कि जनपद के सवायजपुर, पिहानी, टड़ियावां और पाली थाना क्षेत्रों के कई लोगों के बैंक खातों का भी इस्तेमाल साइबर ठगों ने धोखाधड़ी की रकम मंगाने के लिए किया है। इन मामलों में संबंधित थानों में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि POS कोड शाहजहांपुर से जारी हुआ था और सभी सिम बीएसएनएल के हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़कर आगे की जांच कर रही है। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रही है।
https://ift.tt/tqHRnxP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply