हरदोई की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सान्या छाबड़ा ने शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन 50 बेड ट्रॉमा सेंटर और जल जीवन मिशन के तहत चल रही पेयजल परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए। सीडीओ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हरदोई में सीएनडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा बनाए जा रहे 50 बेडेड ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया। वहीं कार्यदाई संस्था ने बताया कि वर्ष 2025 में चिकित्सा विभाग द्वारा 2464 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 245 लाख रुपए की पहली किश्त जारी हो चुकी है। कार्य 2 जुलाई 2025 से शुरू हुआ है और इसकी पूर्णता तिथि 1 नवंबर 2026 निर्धारित है। परियोजना की लगभग 20% भौतिक प्रगति पूरी हो चुकी है, और निरीक्षण के दौरान द्वितीय तल पर स्लैब डालने का काम चल रहा था। निरीक्षण के दौरान, सीडीओ ने आईपीडी भवन के सामने पड़ी निर्माण सामग्री को तुरंत हटाने और भविष्य में वहां सामग्री न रखने के निर्देश दिए। कुछ स्थानों पर कमजोर कार्य पाए जाने पर उसे तुरंत सुधारने के आदेश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, निरीक्षण के समय अवर अभियंता की अनुपस्थिति पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरव गोगोई और डॉ. रामप्रकाश भी मौजूद रहे। इसके बाद, सीडीओ सान्या छाबड़ा ने जल जीवन मिशन के तहत अहिरोरी ब्लॉक के नयागांव में पाइप पेयजल परियोजना का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामवासियों से बातचीत कर जलापूर्ति की स्थिति जानी और निर्धारित रोस्टर के अनुसार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। ग्राम प्रधान सुंदरलाल ने बताया कि 15 घरों में अभी तक पानी नहीं पहुँच रहा है। सीडीओ ने मौके पर ही स्थिति का जायजा लिया और जल निगम अधिकारियों को तुरंत आपूर्ति दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने ग्राम गोदहाई में भी पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया, जहाँ ग्रामीणों ने आपूर्ति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।
https://ift.tt/MdSPIsn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply